Bollywood actress Shabana Azmi fell victim to a major road accident on Saturday. Her car accident happened on the Mumbai-Pune highway. Shabana Azmi has been seriously injured in this accident ... Currently she is admitted in Kokilaben Hospital in Mumbai ... Now a case has been registered against her driver after the accident. Her driver has been facing serious allegations regarding this accident, after which an FIR has been registered against the driver.
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई। मुंबई-पुणे हाईवे पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में शबाना आजमी गंभीर रुप से घायल हुई हैं...फिलहाल वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं...वहीं दुर्घटना के बाद अब उनके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस एक्सीडेंट को लेकर उनके ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जिस ट्रक से शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट हुआ उसके ड्राइवर ने कार ड्राइवर के खिलाफ आरोप लगाया।
#ShabanaAzmiDriver #ShabanaAzmiAccident